जनसंपर्क भवन में आयुक्त श्री राजन ने किया ध्वजारोहण 27-01-2017
भोपाल : जनसम्पर्क आयुक्त श्री अनुपम राजन ने देश के 68वें गणतंत्र दिवस पर बाणगंगा स्थित जनसम्पर्क संचालनालय भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान हुआ। आयुक्त श्री राजन ने विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि निष्ठापूर्वक अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन कर भारत के गणतंत्र को और मजबूत करें। इस मौके पर विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। गणतंत्र दिवस पर बच्चों को मिठाई का वितरण भी किया गया। |