अगले शिक्षण सत्र से सरकारी स्कूलों में बच्चों की यूनिफार्म में होगी एकरूपता 28-12-2016
भोपाल : प्रदेश में अगले शिक्षण सत्र से सरकारी स्कूलों में बच्चों की यूनिफार्म में एकरूपता होगी। इसका क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश आज स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने विभागीय बैठक में दिये। प्रदेश में कक्षा-एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में करीब 50 लाख और कक्षा-9 से 12 तक के सरकारी स्कूलों में करीब 38 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। बैठक में सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी, आयुक्त लोक शिक्षण श्री नीरज दुबे और विभागीय अधिकारी मौजूद थे। बताया गया कि बच्चों की यूनिफार्म के लिये डिजाइन विशेषज्ञों द्वारा तैयार करवा ली गयी है। कक्षा-एक से आठ तक के बच्चों को यूनिफार्म स्व-सहायता समूह के माध्यम से प्रदान की जायेगी। बताया गया कि इस शिक्षण सत्र में कक्षा-6 और 9 में पढ़ने वाले करीब पौने 7 लाख बच्चों को साइकिल वितरित की जा रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने ऐसे स्कूलों में फर्नीचर की आपूर्ति शीघ्र करने के लिये कहा, जहाँ इसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। इस वर्ष ऐसे स्कूलों के लिये 25 करोड़ का बजट में प्रावधान रखा गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर शाह ने बालिका छात्रावास में सुरक्षा के पक्के इंतजाम सुनिश्चित करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक रात्रि विश्राम छात्रावास में करें और छात्रावास में महिला सुरक्षाकर्मी की पद-स्थापना की जाये। बताया गया कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिये एप्रिन की डिजाइन तैयार की जा रही है। डिजाइन की एकरूपता के लिये सरकारी स्कूलों में कार्यरत करीब ढाई लाख शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे। जानकारी दी गयी कि इस वर्ष 1800 स्कूलों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाने का कार्य किया जायेगा। |